रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग /इचाक । प्रखंड के फुरुका स्थित ताराटांड़ मैदान में सर्वोदय युवा क्लब फुरुका की ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य रेनू देवी, मंगुरा पंचायत के मुखिया मीना देवी व भाजपा नेता सुनील मेहता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और फुटबॉल कीक मारकर किया l उद्घाटन मैच लेदाही और दारू प्रखंड के कोंय गांव के बीच खेला गया । जिसमे लेदाही ने एक गोल से कोंय को हराया। रेफरी की भूमिका सुरेन्द्र मेहता और उद्घोषक की भूमिका कमेटी के संरक्षक रंजित शर्मा ने किया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। खेल से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के साथ-साथ लोग निरोग भी रहते हैं। खेल हमें अनुशासन सिखाता है। खिलाड़ी हमेशा खेल को खेल की भावना से खेलें। खेल से युवा अपना कैरियर भी बना सकते हैं। जिला परिषद सदस्य रेनू देवी ने कहा कि प्रखंड हमेशा फुटबॉल के प्रेमी रहा है । मोबाइल और सोशल मिडिया के इस युग में युवा मोबाइल में व्यस्त रहते है। जो बच्चों के बौद्धिक विकास में बाधक है। बच्चे अपने पढ़ाई के बाद प्रतिदिन एक रूटीन बनाकर फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन जेसे खेलों में रुचि बढ़ाएं। स्वस्थ जीवन के लिए खेल जरूरी है।
भाजपा नेता सुनील कुमार मेहता ने कहा कि फुटबॉल खेल एक दूसरे से भाईचारा बढाता है। मुखिया मीना देवी ने कहा कि फुरुका के मैदान में पिछले कई वर्षों से फुटबॉल मैच का आयोजन होते आ रहा है। खिलाड़ी बड़े ही उत्साह से खेल में भाग लेते हैं। इसलिए यहां के लोगों को फुटबॉल मैच का आयोजन करना जरूरी होता है।
मौके पर वार्ड सदस्य अमृतराम, पंसस प्रतिनिधि छोटन मेहता, सदर विधायक प्रतिनिधि बंटी कुमार, क्रीड़ा भारती के उपाध्यक्ष, जयप्रकाश, समाजसेवी अजय सिंह, अध्यक्ष नागेंद्र पासवान, सेवानिवृत शिक्षक बासुदेव गोप, डॉ. प्रमोद कुमार, राजेंद्र गिरी, उपाध्यक्ष अजीत यादव, सचिव निरंजन यादव, उप सचिव करण राम, कोषाध्यक्ष राजा बाबू, उप कोषाध्यक्ष अनिल यादव, प्रमोद शर्मा, विवेक यादव, छेदी महतो, दुखन यादव, परमेश्वर शर्मा, दहन राम, प्रमोद यादव, पप्पू पासवान, नीरज यादव, सोनू यादव, धीरज यादव, कुंदन यादव, विशाल यादव, के अलावा कई अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय है।