निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । करमाटांड़ और नारायणपुर थाना क्षेत्रों में साइबर अपराध लगातार फल फूल रहा है, वहीं साइबर अपराध थाना की पुलिस उन साइबर अपराधियों की मंसूबों को समाप्त करने की दिशा में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी कड़ी में जामताड़ा एस पी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के काशीटॉड, चन्दरूडीह और नारायणपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह में साइबर अपराधियों के द्वारा पी०एम० योजना का लाभ दिलाने व अन्य लाभ संबंधित जानकारी देने के नाम पर ठगी करते हैं। जिसके बाद एस पी ने साइबर अपराध थाना पुलिस की टीम गठित कर उंक्त स्थानों पर छापेमारी की जिसमें छः साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। आज एस पी जामताड़ा डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने साइबर अपराध थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के काशीटॉड, चन्दरूडीह और नारायणपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह में साइबर अपराधियों के द्वारा विभिन्न बैको के ग्राहकों से ठगी की जा रही है।
जिसके बाद उन सभी स्थानों में छापेमारी की गई, जिसमें छः साइबर अपराधी क्रमशः फुरकान अंसारी, उम्र 34 वर्ष, पिता मरहूम नूर मोहम्द, महबुब अंसारी, उम्र 38 वर्ष, पिता मरहूम सूलतान अंसारी, फरहान अंसारी, उम्र 19 वर्ष, पिता मुस्ताक अंसारी तीनों ग्राम काशीॉड, रानीफ हुसैन, उम्र 23 वर्ष, पिता तहारूद्दीन मियाँ, ग्राम घोषवाद, वर्तमान ग्राम चन्दरूडीह चारों थाना करमाटीड, अरशद असारी, उम्र 20 वर्ष, पिता जब्बार मियों, अबुल हसन, उम्र 32 वर्ष, पिता नौशाद असारी दोनों ग्राम नावाडीह, थाना नारायणपुर सभी जिला जामताड़ा को गिरफ्तार किया गया। इनलोगों के पास से 13 मोबाईल, 18 मोबाईल सिम 3 ए०टी०एम० कार्ड 2 चेकबुक, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। इस संबंध में इनके विरुद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 77/24 दिनांक 19.12.2024 धारा 111(2) (0)/317(2)/317(4)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) B.N.S 2023 & 66(B) (C) (D) IT.ACT. के अंतर्गत काड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। इनलोगों का अपराध शैली (1) CUSTOMER SUPPORT APK FILE लोगों को भेजते है कस्टमर द्वारा INSTALL करने पर उनका खाता नम्बर UPI से लिंक होने पर उनका खाता से पैसा ठगी करना। (2) गूगल में Tata Card लिखकर Login करते है एवं कोई 10 Digit नंबर डालकर Valid credit card no. के धारक का पता लगाकर उनको कॉल कर अपने झांसा में लेकर साईबर ठगी करना। (3) पी०एम० योजना का लाभ दिलाने हेतु APK FILE को लाभार्थी को भेजते है तथा INSTALL करने तथा Allow करने पर उनके मोबाईल का स्क्रिन शेयर अपराधी के पास चला जाता है उसी दौरान साईबर ठगी करना और कार्यक्षेत्र मुलत: पश्चिम बंगाल, बिहार, आन्ध्र प्रदेश, महाराष्ट्र है।
बाईट : डॉक्टर एहतेशाम वकारीब एस पी जामताड़ा