दुमका । दुमका की बेटी अंकिता के अंतिम यात्रा में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा । वही अंकिता के साथ हुई इस हृदय विदारक घटना से दुमकावासी आक्रोशित । वही मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे और कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम यात्रा निकाली गई । दुमका की बेटी अंकिता के अंतिम यात्रा में दुमका सांसद सुनील सोरेन सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए । इधर बेदिया घाट पहुंचे दुमका के उपायुक्त और एसपी साथ ही भारी संख्या में जिला- प्रशासन के जवान मौजूद । घटना से तुम का वासी काफी आहत हैं और आक्रोशित भी हैं ।वही मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने आरोपी युवक को फांसी की सजा देने की मांग की है ।

यह है मामला,,,,,,
आपको बता दें कि विगत 23 अगस्त को सिरफिरे शाहरुख ने एक तरफा प्यार में अंकिता के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर अंकिता को जिंदा जला दिया था । वहीं घटना के बाद गंभीर स्थिति में अंकिता को रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया । जहां अंकिता जिंदगी की जंग हार गई और रविवार को इलाज के दौरान अंकिता का निधन हो गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *