निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद ने अपने नाला कैंप कार्यालय के दौरान अधिकारियों संग प्रखंड के कास्ता पंचायत अंतर्गत ईसीएल की बंद पड़ी खदानों, पलास्थली आदि का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्थानीय लोगों एवं अधिकारियों से जानकारी लिया कि पलास्थली रेलवे लाइन कब से बंद है? इसके अलावा उन्होंने ईसीईएल के बंद कोयले खदानों, ओपन माइन्स सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने अवैध रूप से खनन के फलस्वरूप बने गड्ढों का अवलोकन करते हुएअधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान लोगों ने उपायुक्त को बताया कि यहां पहले बंगाल के अंडाल से पलास्थली तक रेल लाइन चालू था।
वहीं औचक निरीक्षण के संबंध में उपायुक्त ने बताया कि नाला ईसीएल पांडेश्वर क्षेत्र के बंद पड़े खदानों में अवैध रूप खनन की सूचना मिली थी, उसी क्रम में आज यहां निरीक्षण कर जायजा लिया गया है। आगामी खनन टास्क फोर्स की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी नाला के अलावा थाना प्रभारी नाला सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
