धनबाद । झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रहे ददई दूबे जी का निधन हो गया है, उनके निधन की खबर से कोयलांचल सहित पूरे झारखंड में शोक की लहर दौड़ गई है । पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे पलामू के विश्रामपुर से 6 बार विधायक रहे थे । धनबाद लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं ददई दुबे, पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे । दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में हुआ निधन।
