अभिषेक मिश्रा
झरिया । डिगवाडीह न्यू कॉलोनी के ब्लॉक NVB05 में बीती रात चोरी की एक सनसनीखेज वारदात ने क्षेत्रवासियों को दहशत में डाल दिया। अज्ञात चोरों ने घर के अंदर घुसकर अलमारी में रखे कीमती जेवरात और सामान पर हाथ साफ कर दिया, जबकि परिवार के सदस्य बेखबर नींद में सोए रहे। घटना की जानकारी तब हुई जब रात्रि करीब तीन बजे घर की महिला सदस्य रवींद्र कौर की नींद अचानक खुल गई। उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाज़ा खुला है और अलमारी से सारा सामान बिखरा पड़ा है। जांच करने पर पता चला कि सोने की गले की चेन, कान की बालियाँ और अन्य बहुमूल्य सामान चार हज़ार रूपया नगद चोरी हो चुका है। पीड़िता ने जोरापोखर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया था। स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में रात्रि गश्ती ना के बराबर है, जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है। लोगों का कहना है की यह पहली बार नहीं है। कॉलोनी में पहले भी छोटी-मोटी चोरियां होती रही हैं, लेकिन इस बार चोर ने घर मै घुस कर सीधे अलमारी से सोना-चांदी ले गए।पुलिस मामले की जांच मै जुटी है ।
