धनबाद । शनिवार की देर शाम धनबाद के एट लेन स्थित ‘द रीत रिसोर्ट’ के समीप एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दिया । जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । टक्कर इतनी तेज थी कि महिला स्कूटी से दूर जा गिरी, घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है । वहीं हादसे के बाद, ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल, संजय महतो और बीरबल महतो घटनास्थल पर पहुँचे और घायल महिला की मदद किया । उन्होंने महिला को इलाज के लिए अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया है । इसके अलावा, राजीव मंडल और रणजीत मंडल ने भी घटनास्थल पर सहयोग किया। घायल महिला की पहचान सुनीता देवी (40 ) वर्ष भूली निवासी के रूप में हुई है। स्कूटी पर दो महिला सवार थीं, जिसमें एक खतरे से बाहर है ।
