निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक के लोगों से Ease My Deal एप से Phonpe में 2,000 रु० का Cash Back का मैसेज भेजते है तथा को Accept करने के लिए बोलते है जैसे ही Accept करता है तो ये लोगों का Ease My Deal एप आ जाता है। उक्त पैसा से गिफ्ट कार्ड खरीदते है फिर गिफ्ट कमीशन पर बेच देते हैं। ये भी बन APK File का लिक भेजकर भी साईबर ठगी करते है। ऐसा ही कारनामा करने वाले आठ साईबर अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के निज कजरा जंगल में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। आज साईबर अपराध थाना में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के जंगल से आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, मनोज कुमा नेतृत्व में पु०नि० जयना तिकी, पु०अ०नि० प्रकाश रोठ, स०अ०नि० स्टेनली हेम्ब्रम एवं अन्य पुलिस बल को शामिल करते हुए करमाटीड़ थाना क्षेत्र के जंगल में साईबर अपराधियों के विरुद्ध छापामारी कर साईबर अपराध कारित करते हुए दो सगे भाई (1)विवेक पारा दास, उम्र 24 उर्फ विवेक (2) हेमन्त दास, उम्र 27 वर्ष दोनों पिता ध्रुब दास, ग्राम गादीकाजरा इसके साथ ही (3)समर दास उम्र 21 वर्ष, पिता मन्द्र दास, पता अमरावती, मैम्प कॉलोनी, दुर्गापुर थाना- MMC न्यू राउनशिप, जिला पश्चिम वर्द्धमान, पश्चिम बंगाल वर्तमान पता ग्राम पिण्डारी तीनों थाना करमाटोंड (4) अमित दास, उम्र 34 वर्ष, पिता स्व० सुशील दास, ग्राम शहरपुरा, थाना जामताड़ा (5) बीताथ दास, उम्र 24 वर्ष, पिता श्याम दास, ग्राम गादीकाजरा, थाना करमाटौंड (6) साबेन कुमार मंडल, उम्र 27 वर्ष, पिता सतोष मंडल (7) सुमन कुमार मंडल, उम्र 26 वर्ष, पिता बन्धु मंडल दोनों ग्राम मिरगा, थाना नारायणपुर सातों जिला (B) विकास कुमार पासी, उम्र 19 वर्ष, पिता मनोज पासी, ग्राम सिजुआ, थाना गाण्डेय, जिला गिरिबीह को कजी मोबाईल, सिम, ए०टी०एम० कार्ड, आधार कार्ड के साथ पकडा गया।

इस संबंध में इनके विरूद्ध जागताही साईबर अपराध काड थाना संख्या 15/25, दिनांक 21.02.2025, घारा 113(2)(8)/317/2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) B.N.S 2023 & 66(B) (C) (D) IT.ACT. के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। इनलोगों के पास से 18 मोबाईल, 28 मोबाईल सिम, 27 हजार दो सौ रुपए नगद राशि, एक लैपटॉप, एक मोटरसाइकिल, 2 आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक मोटर कार्ड बरामद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *