अभिषेक मिश्रा
चासनाला । बीसीसीएल के सुदामडीह एएसपी कोलियरी प्रबंधन ने ईस्ट वर्ड एक्सटेंशन ऑफ फायर पैच ए परियोजना का विस्तारीकरण के लिए मंगलवार की शाम को पाथरडीह से सुदामडीह मेन कालोनी होकर मोहलबनी विरसा पुल जाने वाली मुख्य सड़क पर ओबी गिराकर रास्ता बंद कर दिया है। जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है। प्रबंधन के इस करवाई के विरुद्ध ग्रामीणों ने बुधवार को आउट सोसिंग कम्पनी जिटीएस का काम बंद कर ओबी परिवहन पूर्ण रूप से ठप कर दिया है। तथा प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जम कर नारेबाजी की। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय थाना बस्ती,हाटताला, सवारडीह,सुतुकडीह,मेन कालोनी के ग्रामीणों का आने जाने का एक मात्र यही में मुख्य साधन सड़क है। जिसे प्रबंधन ने सड़क के दोनों किनारे ओबी गिराकर सड़क पूर्ण रूप से बंद कर दिया है। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जबकि ग्रामीणों के सैकडों बच्चे अगल बगल के कई स्कूलों में पढ़ने जाते है। और किसी आकस्मिक घटना हो जाने पर यहाँ एम्बुलेंस को भी आने जाने का रास्ता नहीं दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रोजेक्ट से होकर पूर्व में आने जाने वाले सड़क को पुनः चालू किया जाय। ताकि ग्रामीणों को आने जाने में सुविधा मिले। अन्यथा परियोजना का काम पूर्व रूप से ठप रहेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी। इधर परियोजना के एजेन्ट अनिल कुमार ने बताया कि परियोजना के बीच होकर आम रास्ता लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है। इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। सुदामडीह मेन कालोनी से मोहलबनी आने जाने का सड़क बनाया गया है। जिससे लोग आ जा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *