धनबाद । बकाया वेतन की मांग को लेकर आज रात आठ बजे से जिले में 108 एंबुलेंस चालक व इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन हड़ताल पर चले जायेंगे. यह घोषणा 108 एंबुलेंस का संचालन कर रही एजेंसी इएमआरआइ ग्रीन हेल्थ सर्विस के कर्मियों ने की है। इससे पूर्व मांगों को लेकर 108 एंबुलेंस चालकों ने रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन भी कर चुके हैं और हड़ताल से संबंधित सूचना सीएस कार्यालय समेत अन्य अधिकारियों को भी दिया है। एंबुलेंस कर्मियों ने बताया कि वे सभी इएमआरआइ ग्रीन एजेंसी के माध्यम से 108 एंबुलेंस सेवा प्रदान कर रहे है।
कर्मियों के हड़ताल पर जाने के मामले में सिविल सर्जन डॉ. चंद्रभानु प्रतापन ने बताया कि कर्मियों के हड़ताल पर जाने का मामला संज्ञान में है और उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। यह भी प्रयास है कि कर्मियों की मांगे पूरी हो और उन्हें हड़ताल पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़े।