धनबाद । करीब 22 महीनों से लंबित वेतन की मांग को लेकर झारखंड राज्य ऊर्जा मित्र संघ के सदस्यों ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने भिक्षाटन का कार्य करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में धनबाद विधायक राज सिन्हा भी शामिल रहे।
मीडिया से बात करते हुए विधायक राज सिन्हा ने कहा कि झारखंड में उत्पादित बिजली से संबंधित सभी कार्यभार ऊर्जा मित्र संघ के सदस्यों पर ही हैं, लेकिन इसके बावजूद पिछले 22 महीनों से राज्य सरकार ने इन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन में भी सरकार ने इनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। इस संबंध में GM से लेकर तमाम अधिकारियों से बात की है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। मजबूरन संघ के सदस्यों को भिक्षाटन का कार्य करना पड़ा, जो कि बेहद शर्मनाक है। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार ने केवल और केवल यहां के युवाओं को लूटने का काम किया है।