धनबाद । स्वास्थ के क्षेत्र में धनबाद की जनता को कोई तकलीफ ना हो और मरीज को समस्या और अस्पतालों में काम कर रहे आस्थाई और स्थाई रूप से कर्मी की समस्या को सांसद तक पहुंचाया जा सके इस मकसद से शहीद निर्मल महतो कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कर्मचारी रेडियोग्राफर / UG TEC. राम प्रवेश दास को युवा स्वास्थ्य सेवा के लिए सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया . जिसको कोयलांचल के सबसे बड़ा अस्पताल शहीद निर्मल महतो हॉस्पिटल एंड कॉलेज में काम करने वाले अस्थाई और अस्थाई कर्मचारियों ने कर्मचारी संघ के उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया साथ ही अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ एस के चौरसिया ने भी पुष्पगुक्ष के देकर सम्मानित किया है .
स्वास्थ्य के क्षेत्र में बने सांसद प्रतिनिधि हम प्रवेश दास ने सांसद ढुलू महतो का आभार प्रकट किया है उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मरीजों की कोई भी समस्या होगी तो उनके लिए सदैव खड़ा रहूंगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा की SNMMCH अस्पताल में काम कर रहे स्थाई और आस्थाई रूप से कोई भी कर्मियों के लिए हमेशा लड़ने का काम जाएंगे जरूरत पड़े तो धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो भी हम लोगों के साथ खड़ा रहेंगे . वही उन्होंने कहा कि अस्पताल के कोई भी विभाग में धांधली नही चलेगी और सभी कर्मियों को सम्मान देना होगा और मरीजों के साथ भी कोई अन्याय नही होने देंगे ।