झरिया । बुधवार को भारत के दो क्रांतिकारी नेता देश के राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर झरिया नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रत्नेश यादव के नेतृत्व में चिल्ड्रेन पार्क झरिया स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर समस्त कांग्रेस जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया कांग्रेसियों ने महात्मा गाँधी के दिये हुए सिद्धांत पे चलने का संकल्प लिया बापू एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के मार्ग पर चलने का प्रण लिया ।
मौक़े पे समशेर अलाम, पिंटू तुरी, सादिक अमीन, राकेश पासवान, अनुप पांडे, बीरेंद्र कुमार सिंह, रवि सिंह, कृष्णा पटेल, कमल शर्मा, महेंद्र पासवान, गणेश तुरी, महेश शर्मा, प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, सैफ रजा, प्रीति बर्मा, सुमन देवी, अर्जुन कुमार, मणिभूषण तिवारी, धामेन्द्र तिवारी, भगवान दास, सौरभ ओझा, भीम निशाद, राकेश मिश्रा, नसीर हुसैन, अर्जुन विश्वकर्मा, रवि शंकर निशाद दिपक यादव भारत यादव संतोष दाश मिथलेश यादव अशोक लाल बरनवाल सलमान खान नासिर अहमद पप्पु मंडल रंजीत मणल एवं सैकड़ो कांग्रसी उपस्थित थे।
