स्वयंसेवकों को दी गई शारीरिक और बौद्धिक प्रशिक्षण

रामावतार स्वर्णकार
हज़ारीबाग /इचाक : प्रखंड के हदारी स्थित जीडी नेशनल स्कूल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षा वर्ग का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को समाप्त हो गया. प्रशिक्षन में इचाक, पदमा और कटकमसांडी खंड (प्रखंड ) से कुल 100 स्वयंसेवकों को तीन दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान ख़राब मौसम और लगातार हो रही भारी बारिश में भी स्वयंसेवकों क़े हौसले बुलंद रहे. गत 15 सितम्बर से प्रारम्भ इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का दिनचर्या कई समय सारणी में बंटा हुआ था जैसे सुबह का जागरण, अभ्यास कालांश, संघ स्थान, सेवा कालांश, जलपान, स्नान, संवाद, भोजन, विश्राम, चर्चा, संघ स्थान, बौद्धिक कालांश, शिक्षार्थी सहभाग, भोजन, शांति पाठ एवं दीप विसर्जन। खंड कार्यवाह रंजीत जी ने बताया कि भारत को विश्व पटल पर पुनः स्थापित करने एवं भारत को परम वैभव के शिखर तक पहुंचाने के लिए राष्ट्र वादियों की टोली इस प्रशिक्षण में तैयार की जाती है एवं इस निमित्त स्वयं सेवकों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास को ध्यान में रखते हुवे इन्हें प्रशिक्षित किया जाता है। कार्यक्रम के तहत विभिन्न विषयों पर शिक्षार्थियों को बौद्धिक प्राप्त हुआ जिसमें हिंदू संस्कृति की विशेषताएं पर प्रकाश डालते हुए जिला महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख डॉक्टर अरुण शुक्ला ने कहा कि हिंदू एक धर्म ही नहीं अपितु जीवन शैली भी है . आज पूरी दुनिया हिंदू संस्कृति की और देख रहा है, यहां की पारिवारिक व्यवस्था सामाजिक व्यवस्था दुनिया अपना रहीहै । कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला सह बौद्धिक प्रमुख संदीप सोनी, जिला धर्म जागरण प्रमुख ब्रह्मदेव सोनी, खंड सेवा प्रमुख नीरज वैद्य, मंडल प्रमुख रामावतार स्वर्णकार, जीतेन्द्र कुमार, सुबोध कुमार, नीरज कुमार, विनोद सोनी, प्रकाश राम, महेश वैद्य, प्रियांशु जी समेत अन्य स्वयंसेवकों की भूमिका अहम् रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *