कुमार अजय
जमीन की मामले का जल्द होगा निदान : पुटकी सी ओ
ग्रामीणों ने वार्ता का किया बहिष्कार
अधिग्रहित जमीन का सूची उपलब्ध कराये प्रबंधन: रैयत
कतरास । तेतुलमुड़ी मौजा जोगता के 224 रैयतों के 54 एकड़ 82 डिसमिल जमीन के बदले मुआवजा व पुर्नवास को लेकर सिजुआ क्षेत्र के मुडीडीह कोलियारी में त्रिपशिय वार्ता हुई,वार्ता में पुटकी प्रखंड के आंचल अधिकारी (सी ओ) विकान आनंद ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर प्रबंधन ने जल्द ही ग्रामीण रैयतों को सूची उपलब्ध करवाने की बात कही है। साथ ही कहा कि लार के तहत 54 एकड़ 82 डिसमिल जमीन के विवाद को सलटाने के लिये पुटकी अंचल अधिकारी विकास आनंद ने रैयतों को बताया कि सभी कागजात प्राप्त होने के बाद जल्द ही सभी कागजात दुरुस्त हो जाएंगे,उन्होंने कहा किसी का रकबा कम तो किसी का ज्यादा है,ऐसे में किसी भी कार्य मे कुछ समय लगता है।पुराना नया खाता का विवाद भी सुधार करने की बात कही,साथ ही जमीन से सम्बंधित सभी मांग पर कार्य किया जाएगा,वही रैयत ने साफ कहा कि रैयत के मांग पूरा होने के बाद ही 15 अगस्त से बंद कार्य चालू हो सकता है, रैयतों ने कहा कि जब तक प्रबंधन ने रैयतों के लिये क्या कार्य किया है ।
उसकी विस्तृत जानकारी सभी ग्रामीणों को होनी चाहिये,प्रबंधन ने कहा कि 224 रैयतो के जमीन के मुआवजा सहित अन्य कार्यो के लिये कोयला मंत्रालय से लगभग 298 करोड़ का अप्रूब होने की बात कही। रैयत प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद महतो ने कहा की प्रबंधन जानबूझकर मामले को उलझा कर विवाद पैदा करती है।जल्द समाधान नही हुआ तो ग्रामीण का सब्र टूट रहा है, महिलाओं ने कहा कि जमीन संबंधी विवाद के निपटारे के लिये गांव में कैम्प लगाने कि मांग अंचल अधिकारी से की।प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक चंदन श्रीवास्तव,स्टेट अधिकारी बी बी सिंह,मुडीडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी संजय नंदा, कोलियारी प्रबंधक दशरथ सिंह,सर्वे अधिकारी अभय सिंह,संजीव सिंह,कनकनी के कर्मिंक प्रबंधक तारा सिंह,जोगता थाना प्रभारी राजेश कुमार, तेतुलमुड़ी के रैयत में सुरेश प्रसाद महतो,मनोज महतो, रवि महतो,दीपक महतो, अनिल कुमार महतो,बाबूलाल महतो,सुदामा महतो,अजय महतो,कविता देवी,बिना देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।