धनबाद । सोमवार की सुबह माननीय महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री झारखण्ड सरकार श्रीमती बेबी देवी, माननीय सांसद श्री चंद्र प्रकाश चौधरी एवं माननीय महिला एवं बाल विकाश मंत्री भारत सरकार श्रीमती अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि श्री दिनेश जी द्वारा आज गाड़ी संख्या 20887 रांची – वाराणसी वन्देभारत एक्सप्रेस को पारसनाथ स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ के अवसर पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मंडल के वरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।