धनबाद । रणधीर वर्मा चौक पर भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा अपने ही पार्टी के प्रति शुद्धिकरण को लेकर किया गया हवन। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण राय के संगठन और विरोधी क्रिया कलाप के खिलाफ किया गया हवन।भाजपा के पूर्व ओबीसी जिला अध्यक्ष शैलेश सिंह चंद्रवंशी ने मीडिया को बताया कि भाजपा में पिछले कुछ विगत दिनों से भाजपा सुचिता की राजनीती करती है। इसमें कही न कही कामिया आ गई है निश्चित तौर पार्टी का आधार बढ़ रहा है परन्तु इसका लाभ लेने के लिए कुछ लोग ताबड़ तोड़ लगे हुए है और इस हड़बड़ी में कुछ ऐसे लोगो को दायित्व दे दिया गया है जो नहीं मिलना चाहिए था तो कही न कही पार्टी के अंदर विसंगतिया आ गई है जो खामिया आ गई है गंदगी जो आ गया है उसके खिलाफ आज उसे शुद्ध करने के लिए हम सब शुद्धिकरण करने के लिए हवन कर रहे है। इससे उनका सदबुद्धि दे भगवान इसके लिए हम प्रार्थना करते है।
भाजपा कार्यकर्त्ता जयंत कुमार ने कहा की भाजपा के नए जिलाध्यक्ष श्रवण राय के उनके क्रिया कलापो के खिलाफ हवन किया जा रहा है जिलाध्यक्ष सभी दागियो को पैसा लेकर पद बेचे है और अलग अलग आरोप है उनपर दलित का शोषण करने का भी आरोप है। शुद्धिकरण इसलिए कर रहे है की उन्होंने पुरे पार्टी को वातावरण को अशुद्ध कर दिया है अगर ये हवन नहीं होता तो पार्टी का शुद्धिकरण नहीं हो सकती है। जैसा की आप देख रहे है एक एक परिवार दो- दो पद दिया गया है किसी लाभ के लिए पद बांटा गया है। एक दबंग महिला का भी वीडियो आ रहा है उसे भी पद दिया गया है। पार्टी के शुद्धिकरण के लिए ये हवन जरुरी था।