झरिया । जयरामपुर कोलियरी के बी आर कंपनी के नीचे चल रहे सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना में सीआईएसएफ के सहयोग से छापामारी की गईं छापामारी के दौरान लगभग 100 बोरा कोयला जप्त किया गया है छापामारी होने से कोयला तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है जप्त कोयले को बागडिगी कोलियरी डम्प में गिरा दिया गया है अधिकारियों का कहना है कि छापामारी लगातार जारी रहेगी किसी हाल में अवैध कोयला का अवैध धंधा चलने नहीं देंगे बि आर कंपनी के समीप कोयला तस्करो द्वारा आउटसोर्सिंग परियोजना से कोयला काट कर लोदना क्षेत्र संख्या 10 में चलने वाले तीन अवैध कोयला डिंपू में कोयला पहुंचाया जा रहा है । यहां से प्रत्येक दिन भारी मात्रा में कोयले को निकाला जा रहा है बोरा में भरकर अवैध कोयला डिंपू तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है ।
हैरान करने वाली बात यह है कि सप्ताह पन्द्रह दिन में उक्त स्थान पर सीआईएसएफ छापामारी कर खानापूर्ति करतीं हैं लेकिन लोदना क्षेत्र संख्या 10 में चलने वाली तीनों अवैध डिंपू से प्रत्येक रात लगभग आधा दर्जन ट्रक लोड हो निकल रहें हैं लेकिन उसको देखने वाला कोई नहीं है। नाम नहीं छापने के शर्त पर डिंपू क्षेत्र के अगल-बगल रहे वाले लोगों ने बताया कि पुलिस तो कुछ करतीं नहीं लोदना क्षेत्र के सीआईएसएफ के क्राइम विभाग के जवान और लोदना क्षेत्र के सीआईएसएफ अधिकारी और लोदना क्षेत्र के बि सीसीएल अधिकारी को भी सुचना देने पर कोई कारवाई नहीं होता है।