निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज 03 अगस्त को विभागीय निर्देश के आलोक में अंगदान जन जागरूकता अभियान का आयोजन उप विकास आयुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उप विकास आयुक्त जामताड़ा निरंजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सभी को अंगदान एवं उत्तक दान करने हेतु प्रेरित किया गया और दूसरों को भी अंगदान करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए शपथ दिलाया गया। इस कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी जामताड़ा कलानाथ, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अंजू पोद्दार, बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन, समाज कल्याण एवं डीआरडीए के कर्मी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।