12 दिव्यांग बच्चों को मिला विषेश सहायक उपकरण

रामावतार स्वर्णकार
इचाक: समग्र शिक्षा कार्यकर्म के तहत अलिमको के द्वारा प्रखंड मुख्यालय के निकट स्थित शंकुल संसाधन केंद्र (बीआरसी भवन) में सोमवार को दिव्यांग बच्चों का प्रखंड स्तरीय स्वास्थय जांच सह सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। बीपीओ वंदना श्रीवास्तव और एपीओ लालिमा लकड़ा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। तत्पश्चात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक.परिमल पीयूष, सहायक नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोरंजन महतो, डॉ. भूषण राणा, डॉ. मृत्युंजय कुमार, और डॉ. पुष्पा कुमारी ने उपस्थित 60 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया। वहीं 12 अति जरूरतमंद बच्चों के बीच ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, ईयर मशीन, स्पेशल चेयर, केलीपर जैसे सहायक उपकरण का वितरण किया गया।

साथ ही 15 जरूरतमंद को अगले शिविर में उपकरण वितरण हेतू चिन्हित किया गया। इस दौरान दिव्यंगता संधारण लिपिक सनियाल बारला ने तीन बच्चों का विकलांगता प्रमाण पत्र हेतू आवेदन लिया। कार्यक्रम का संचालन कर रही बीपीओ वंदना श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रखंड के दिव्यांग बच्चे का स्वास्थ्य जांच करना, उन्हें जरूरी सहायक उपकरण मुहैया कराना और जिन बच्चों का विकलांगता प्रमाण पत्र नहीं बना है वैसे बच्चों को नियमानुसार जांच कर विकलांग प्रमाण पत्र देना है। मौके पर रिसोर्स शिक्षक थॉमस पासवान, बीआरपी नरसिंह महतो, राजेश प्रसाद मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *