रामावतार स्वर्णकार
इचाक:झारखंड वित्त रहित शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रखंड के वित्त रहित विद्यालयों और महाविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी शुक्रवार को एकदिवसीय शैक्षणिक हड़ताल पर रहे। इस दौरान उन्होने सरकार का विरोध भी किया। इस दौरान वित्त रहित विद्यालयों और महाविद्यालयों में पठन पाठन बाधित रहा। संगठन की मांगों में जैक द्वारा इंटरमीडिएट कॉलेज में नामांकन के लिए शीट कम करने के विरुद्ध, अनुदान को चौगुना करने, एवं बिहार के नियोजित शिक्षकों के तर्ज पर वित्त रहित स्कूल और इंटर कॉलेज के शिक्षक कर्मचारियों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग कि गई है। राज्य में 190 प्रस्वीकृत इंटर कॉलेज हैं जिसमे मात्र 83 कॉलेज में शीट बढ़ोतरी पूर्व में हुई है। नई शिक्षा नीति लागू होने के कारण राज्य के बहुत से विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने इंटरमीडिएट में नामांकन लेने से मना कर दिया है।

इस वर्ष राज्य में 378000 बच्चे मैट्रिक पास किए है,जो बच्चे नामांकन के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। राज्य में लगभग 500 प्लस टू स्कूल और 190 प्रस्वीकृत एवं 80 स्थापना अनुमति प्राप्त इंटर कॉलेज है। प्रस्वीकृत इंटर कॉलेज में जैक द्वारा प्रत्येक संकाय में 384 शीट निर्धारित किया गया है। वही स्थापना अनुमति प्राप्त इंटर कॉलेज में प्रत्येक संकाय में 128 शीट निर्धारित किया गया है। झारखंड अधिविध परिषद अधिनियम 2002 संशोधित अधिनियम 2006 की धारा 7(3)के कंडिका g में स्पष्ट है की प्लस टू स्तर के संस्थानों में शीट निर्धारण का अधिकार जैक को है। चूंकि अधिनियम सदन से पास है। उसे विभागीय पत्र से उसके धारा को या उप धारा को विलोपित नही किया जा सकता है। विभागीय पत्र के आलोक में जैक द्वारा जो शीट का निर्धारण हुआ है। वह अधिनियम के विपरीत है। इस लिए जैक इसे अविलंब वापस लेकर स्कूल कॉलेज की मांगों को पूरा करे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जीएम इंटर कॉलेज इचाक के प्राचार्य शंभू कुमार, पंकज कुमार, रत्नेश कुमार राणा, दीपक प्रसाद, संगम कुमारी, अजीत हंसदा, संजीत कुमार, राजकुमार, प्रणत कुमार दास, बिनोद कुमार मेहता, प्रिया कुमारी, सुनीता टोप्पो, आदर्श इंटर कॉलेज के प्राचार्य मनीष कुमार, मनोज कुमार, कैलाश कुमार, ममता मेहता, जेएम इंटर कॉलेज के प्राचार्य बसंत कुमार, राजेंद्र कुमार यादव, प्रकाश मेहता, विजय कुमार दास, उच्च विद्यालय सिझुआ के इंद्रदेव मेहता, कृष्णदेव यादव, चंद्रधारी मेहता, उच्च विद्यालय बरकाखुर्द के बैधनाथ प्रजापति, श्रीकांत कुमार, रवि कुमार, सीएम आदर्श उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक जीवन कुमार ओमकार कुमार, सिकेंद्र राणा, राजेश कुमार इत्यादि का महत्पूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *