झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के कोयरीबांध में मंगलवार की शाम बारिश के बाद एक जर्जर मकान के छज्जा का एक टुकड़ा टूट कर नीचे गिर गया, जिसकी चपेट में आकर 10 वर्षीय बच्ची घायल हो गई । मामले को लेकर बताया जाता है कि मंगलवार की शाम हो रही बारिश के दौरान एक जर्जर मकान के छज्जा का एक हिंस्सा टूटकर नीचे गिर गया इस दौरान कोयरिबान्ध निवासी सब्जी विक्रेता सनोज साव की लगभग 10 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी वहां से जा रही थी और मलवे के चपेट में आकर वह घायल हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा- तफरी मच गई । वहीं स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत घायल बच्ची को उठाकर इलाज के लिए धनबाद के जालान अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्ची इलाजरत है । घटना की जानकारी मिलते ही झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह भी बच्ची का हाल जानने अस्पताल पहुंची ।
