लालटू मिठारी
बलियापुर: प्रखंड सभागार में शुक्रवार को विभिन्न आवास योजना, 15वीं बीत व मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की गई। अबुआ आवास योजना अन्तर्गत द्वितीय किश्त के भुगतान के लिए सभी पंचायत सचिवों को शत-प्रतिशत जियो टेग व दस्तावेज अपलोड करने का निर्देश दिया गया। अबुआ आवास योजना के ऐसे लाभुक जिनके पास जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं हैं। उसकी सूची दो दिनों के अंदर कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया। वित्तीय वर्ष 2021-22 ओर उससे पूर्व की मनरेगा की पुरानी ऐसी योजनाएं जिसे एमआईएस में पूर्ण नहीं किया गया है। उसकी विभागीय समीक्षा 18 जुलाई को नई दिल्ली में होना है। इसके लिए सभी रोज़गार सेवकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में बीपीओ विशाल कुमार, कनीय अभियंता, विभिन्न पंचायतों के सचिव, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे।
