लालटू मिठारी
बलियापुर । पहाड़पुर गांव में करीब एक सौ घरों को नल-जल योजना का कनेक्शन पीएचईडी विभाग द्वारा नहीं दिए जाने से पहाड़पुर के ग्रामीणों में आक्रोश है। रविवार को पहाड़पुर स्थित मुखिया कार्यालय में पीएचईडी विभाग के जेई लखीराम मांझी व भिखराजपुर पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार महतो के बीच वार्ता हुई। जिसमें मुखिया ने कहा कि पहाड़पुर के करीब एक सौ घरों को नल-जल योजना का कनेक्शन नहीं दिया गया है। पहाड़पुर गांव में पानी के लिए लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। इसके अलावा पहाड़पुर महतो टोला, मड़ोर में पानी का सप्लाई अभी तक नहीं किया है। जेई ने कहा कि जल्द ही सौ घरों को कनेक्शन देकर जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी।