लालटू मिठारी
बलियापुर । बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को सूरूंगा, अलकडीहा व आमझर पंचायत में अबुआ आवास, मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 15वें वित्त योजना मनरेगा के तहत बिरसा सिंचाई कूप निर्माण कार्य में सूचना पट लगाने का निर्देश रोजगार सेवक को दिया। निरीक्षण के दौरान लाभुकों को अबुआ आवास निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। आमझार पंचायत के योजना संबंधित संचिका की मांग किए जाने पर पंचायत सचिव द्वारा उपलब्ध नहीं कराए जाने पर पंचायत सचिव को सकोच किया गया। इसके अलावा मनरेगा के तहत आम बागवानी, बिरसा कूप, मानव दिवस सृजन पोटो हो खेल मैदान आदि महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रगति लाने का निर्देश दिया। मौके पर बीपीओ विशाल कुमार, मोहम्मद आलम, कनीय अभियंता, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, मुखिया आदि मौजूद थे।
