लालटू मिठारी
बलियापुर । बिरसिंहपुर पंचायत के सुवरिया गांव के कृष्णा किशोर महतो का बारिश व आंधी से घर का अस्वेस्टर उड़ गया। घर में रखें सारा सामान बर्बाद हो गया। भुक्तभोगी कृष्ण किशोर महतो का कहना है कि दो माह पूर्व कर्ज लेकर घर बनाएं थे। बारिश व आंधी के कारण छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
