लालटू मिठारी
बलियापुर । प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न पंचायतों में अबुआ आवास योजना की सूची में भारी गड़बड़ी को लेकर चर्चा किया। सदस्यों ने कहा कि यदि आवास निर्माण की सूची में गड़बड़ी को दूरूस्त नहीं किया गया तो क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधिगण आंदोलन पर उतर जाएंगे। परसबनिया पंचायत के पंसस रोहित कुमार महतो ने धनबाद के उपायुक्त को आवेदन देकर उनके पंचायत में अबुआ आवास योजना के लाभुकों की सूची में भारी गड़बड़ी व अनियमितता की शिकायत किया है। उन्होंने जांच की मांग की है। बैठक में उप प्रमुख आशा देवी, लक्ष्मीनारायण महतो, हीरालाल मोदक, रोहित महतो, सकोती मुर्मू, शेलेन मंडल, दिपाली बाउरी, रविन्द्र महतो, चंदा देवी, शंकुतला कुमारी, निर्मला देवी, श्रीजलि देवी, शीला कुमारी, दिवाकर महतो, प्रताप सिंह, तपन रजक आदि मौजूद थे।
