झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के तारा बागान नीचे धौड़ा में कल दिनदहाड़े लगभग 30 वर्षीय युवक मोहम्मद अकबर अली की गला रेट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके बाद गुस्साए परिजनों व स्थानीय लोगों ने कल देर साम झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग ऊपर कुली को जाम कर दिया था और कई वाहनों में तोड़फोड़ किया था । पुलिस के समझाने के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। वहीं रविवार की सुबह जैसे ही पोस्टमार्टम होकर शव झरिया पहुंचा । परिजनों ने शव को ऊपर कुली बैंकड मोड़ में सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया । वही हत्या मामले में पुलिस लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । वहीं पुलिसिया सूत्रों के अनुसार पुलिस मामले के तह तक पहुंच चुकी है और बहुत जल्द मामले का उद्वेदन हो जाएगा ।
