लालटू मिठारी
बलियापुर । राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस धनबाद शाखा के अध्यक्ष अशोक मोदक ने डीसी को आवेदन देकर बलियापुर प्रखंड क्षेत्र के हवाई पट्टी मोड़ से बंदरचुआ रेलवे फाटक होते हुए ताड़गाछ तक ग्रामीण विकास विभाग की ओर से चल रहे करीब छह किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य में भारी गड़बड़ी की शिकायत करते हुए इसकी जांच की मांग की। डीसी को दिए आवेदन में दो करोड़ 65 लाख की लागत से बन रहे इस सड़क निर्माण कार्य के दौरान घटिया बालू व गिट्टी की इस्तेमाल किए जाने की शिकायत किया है। ग्रामीणों के विरोध के बाबजूद संवेदक द्वारा मनमाने ढंग से बालू, सीमेंट, गिट्टी का मिश्रण भी प्राक्कलन के मुताबिक नहीं किया जा रहा है। जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह उठने लगा है। मोदक ने संवेदक एवं विभागीय पदाधिकारियों के मिलीभगत से घटिया निर्माण कार्य का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री, पथ निर्माण मंत्री को भी आवेदन की प्रति देते हुए। उक्त सड़क निर्माण कार्य की जांच कर कार्रवाई का मांग किया है। संवेदक ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया।