झरिया । बोरागढ़ ओपी क्षेत्र भुतगढ़िया मे शनिवार की रात सड़क पार कर रहे सरगुजा बस्ती के 40 वर्षीय तनू महतो को एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी।स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर एसएनएमएमसीएच ले गए।जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक दिहाड़ी मजदूर का काम करता था।इधर पोस्टमार्टम होने के बाद रविवार की देर शाम स्थानीय लोगों ने शव को भुतगढ़िया पेट्रोल पंप के समीप जामाडोबा – पुटकी मार्ग मे रखकर जाम कर दिया।तीन घंटे जाम लगने से इस मार्ग मे वाहनों की लंबी कतार लग गई।लोग मृतक के परिवार वालों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर बोरागढ़ और जोरापोखर पुलिस पहुंची।आंदोलन कर रहे लोगों का कहना था कि मृतक के दो छोटी छोटी पुत्री है।उसका लालन पालन कैसे हो पाएगा।जबतक इसके परिवार को मुआवजा नहीं मिलता है तबतक आंदोलन जारी रहेगा।आंदोलन मे मृतक कि पत्नी पार्वती देवी व पिता संतोष कुमार प्रसाद भी थे।