52वे स्थापना दिवस पर पहुचे चंपई सोरेन, हेमंत की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा पर जम कर बरसे टाईगर चंपई, लोगो ने जेल का ताला टुटेगा, हेमंत सोरेन छुटेगा के नारे लगाया…
धनबाद । रविवार जेएमएम द्वारा 52 वां स्थापना दिवस धनबाद के गोल्फ ग्राउंड मे मनाया गया, जहां सैकड़ो की संख्या मे विभिन्न क्षेत्रों से पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा विशाल जुलूस निकालते हुऐ पंडाल मे पहुचे।
वही कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने शिरकत की। इस बीच कार्यक्रम मे दिशोम गरू शिबू सोरेन नही आऐ, वही राज्यसभा सासंद माहुआ माजी ,जेएमएम युवा मोर्चा सांसद विजय हांसदा मौजूद रहे।
वही इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी द्वारा गिरफ्तारी को लेकर आक्रोश देखा गया। कार्यक्रम मे मौजूद लोग नारा लगा रहे थे जेल का ताला टुटेगा, हेमत सोरेन छुटेगा…
वही युवा मोर्चा सांसद विजय हांसदा द्वारा दिशोम गुरू ने संदेश भेजा की वे अस्वस्थ होने के कारण कार्यक्रम मे उपस्थित नही हो पाए। आज भाजपा षड्यंत्र रच कर आज मेरे बेटे और परिवार को परेशान कर रही है, पर हम भी डरने वाले नही, हम सतत् झारखंड के आदिवासियों के ऊथान के लिए कार्य करते रहेंगे।
वही मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने धनबाद के जनता को संबोधित करते हुऐ कहा की 2019 से जब से जेएमएम की सरकार बनी तब से ही भाजपा सरकार को अस्थिर करने मे लगी रही। यह सरकार अंतिम पायदान तक खडे व्यक्ति तक योजनाऐ पहुचाने का कार्य किया है। झारखंड की धरती खनिज संपदा से धनी है पर केन्द्र सरकार एक एक कर आदिवासियो और जनता की जमीन को खोद कर खनिज लुट कर ले जा रही है और आज धनबाद की जनता त्रस्त है। इसी धनबाद की धरती पर झामुमो पार्टी की स्थापना की गई थी, और आज फिर से हम सबको एकता दिखाकर भाजपा की कूटनीति से बचना होगा।
इस दौरान स्थापना दिवस समारोह मे जेएमएम जिला अध्यक्ष लखी सोरेन, केन्द्रीय जिटा अध्यक्ष आमितेश सहाय, जेएमएम नेता निलम मिश्रा सहित अन्य नेता एव कार्यकर्ता मौजूद रहे।