झरिया । धनबाद जिला में नए पुलिस कप्तान एचपी जनार्दनन के पदभार संभालते ही जहां कोयला चोरों में हड़कंप मचा हुआ है वही पुलिस के साथ मिलकर बीसीसीएल प्रबंधन व सीआईएसएफ भी अवैध कारोबारियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई कर रही है । जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने शनिवार को तिसरा थाना के डिपू धौडा़ में छापामारी कर लगभग तीस टन अवैध कोयला किया जप्त किया है। वहीं छापामारी की भनक लगते ही कोयला चोर भागने मे सफल रहे। सूत्रों की माने तो डिपू धौडा़ में यह कारोबार लगभग कई महीनों से लोकल नेता और स्थानीय धंधेबाजों की मिलीभगत से चल रही थी । जहां शाम ढलते ही 06नंबर साइडिंग से स्थानीय लोगों द्वारा कोयला ढूलाई करवा कर उक्त स्थल पर रखी जाती थी और रातो- रात बड़े वाहनों में लोड कर झरिया – बलियापुर मुख्य मार्ग होते हुए बलियापुर व गोबिंदपुर स्थित भट्ठों में खपाया जाता है।