कतरास । तेतुलमारी थाना क्षेत्र के गन्डुवा बस्ती के छाताटांड़ टोला में एक चारदीवारी के अंदर संचालित अवैध कोयला डिपो पर बीती देर रात्रि एस एस पी के आदेश पर विशेष टीम व स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर कोयला लदा 3 ट्रेलर ट्रक व 50 टन विखरा कोयला सहित 3 को गिरफ्तार किया। इस कार्यवाई के दौरान पुलिस में संलिप्त चाँद बाबू अंसारी, मृत्यंजय पाण्डेय,सुनील कुमार,प्रमोद सिंह,विक्की लाला उर्फ अभिषेक श्रीवास्तव,समरेन्द्र सिंह,राजेश सिंह,मनीष सिंह, अरविन्द सिंह, रिन्कु महतो एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध आज तेतुलमारी थाना में काण्ड संख्या-02/2024, भा द वी की धारा-414/34 , धारा 04/21 MMRD Act 1957 & 09/13 JMPIMPTS Rules 2017 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने चाँद बाबू अंसारी,मृत्यंजय पाण्डेय,सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने कोयला लदे 3 ट्रेलर ट्रक में लोड 75 टन(J h 10 C N 6648 में 35 टन व J H 10 C T 5153 में 30 टन व J H 09 A Y 2478 में 10 टन कोयला लदा )
व बिखरा कोयला 50 टन व अन्य समान को जब्त किया है,उक्त कार्यवाई से चोरी छिपे कोयला का धंधा कर रहे धंधेबाजो में हड़कंप मचा हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *