कतरास । कतरास थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास 2021 में नीरज तिवारी की हत्या हुई थी इसके बाद नीरज तिवारी के परिजनों के द्वारा कतरास थाना में लिखित शिकायत की गई थी जहां हत्या के लिए आशीष रंजन को आरोपी बनाया गया था । वही केस के बाद कतरास पुलिस हत्या में दोषी आशीष रंजन को ढूंढ रही है लेकिन आज तक वह पुलिस के हाथ नहीं आया है वहीं गुरुवार को कतरास थाना पुलिस के द्वारा हीरापुर स्थित उसके आवास पर इस्तीहार चस्पा किया ।
कतरास थाना सब इंस्पेक्टर मुनीश तिवारी ने बताया की कांड संख्या 298/21 में फरार चल रहे आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह के घर इतिहास चिपकाने पहुंचे जिसमें आशीष रंजन ने कतरास थाना क्षेत्र के रहने वाले नीरज तिवारी की हत्या 2021 में की थी और हत्या के बाद से फरार चल रहा है।