कतरास । बुधवार को एसीबी की टीम ने 10 हजार रुपये घूस लेते लोयाबाद थाना के एएसआई मनोज कुमार मिश्रा को लोयाबाद के एकड़ा पूल के समीप से किया गिरफ्तार। ASI मनोज मिश्रा से लोयाबाद थाना मे हो रही है पूछताछ, केस डायरी मैनेज करने के नाम पर ले रहा था रकम। एक माह पूर्व लोयाबाद थाना क्षेत्र के पांच नंबर मे दो परिवार में हुआ था मारपीट की घटना।