कतरास । शनिवार को कतरासगढ़ पोस्ट ऑफिस के पास कार की चपेट आकर लगभग 70 वर्षीय बुजुर्ग मो. कमरुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । बताया जाता है कि कार छाताबाद की ओर से आ रही थी और अनियंत्रित होकर पोस्ट ऑफिस की ओर चली गई । जहां बुजुर्ग कार की चपेट में आकर घायल गए । जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।