राजेश दुबे की रिपोर्ट
विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड के करगालो पंचायत भवन परिसर में 24 नवंबर 2023 शुक्रवार को झारखंड सरकार के आदेश अनुसार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार बीडीओ अखिलेश कुमार सीओ रामबालक कुमार प्रमुख जैबुन निशा 20 सूत्री उपाध्यक्ष छोटेलाल बेसरा बीपीओ राजमोहन वर्मा समेत अन्य अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में अबुआ आवास प्राप्त मामलों की संख्या 92 स्वीकृति 0, बिरसा कुप सिंचाई योजना 3-3, जाति आय 11-11, जन्म /मृत्यु 3- 3, राजस्व से जुड़े मामले 2-0, मापी लगान रसीद सुधार 19-0, आयुष्मान कार्ड 16 -5, 15वें वित्त आयोग 2-2, मनरेगा जॉब कार्ड 20-20, सर्वजन पेंशन 17-9, भाई फुले बालिका समृद्धि योजना 6-0, किसान क्रेडिट कार्ड योजना10-0, मुख्यमंत्री पशुधन योजना 2-0, श्रम विभाग श्रमिक पंजीकरण 2-0, स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र 4-4, स्कूली साइकिल वितरण चेक 8-8, धोती साड़ी लूंगी का वितरण 42-42, कंबल का वितरण 15-15, आधार राशन कार्ड में संशोधन 4-4, बिजली बिल संबंधित शिकायत 2-0, साइकिल के लिए नगद हस्तांतारण (डी.वी.टी ) चेक वितरण 8-8, चिन्हित परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास 1-1, शिक्षा विभाग 1-1 जिनमें से कुल मामलों की संख्या 295 में से 139 स्वीकृत हुई और 156 लंबित रही।
