धनबाद । चर्चित बालू घोटाला मामले में धनबाद से ईडी की टीम ने दो को गिरफ्तार किया है । ईडी की टीम ने बबन सिंह और सुरेंद्र जिंदल को गिरफ्तार कर पटना ले गई। जबकि मिथिलेश सिंह को गुरुवार को ईडी ने पटना से गिरफ्तार किया था। बबन सिंह जय प्रकाश नगर और सुरेंद्र जिंदल चनचनी कॉलोनी धैया का रहनेवाला है । सूत्रों के अनुसार बालू घोटाला के मामले में कुछ माह पूर्व बालू कारोबारी जगनारायण सिंह और उनके बेटे को ईडी गिरफ्तार कर चुकी है । ब्राड सन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड और आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ ईडी कार्रवाई कर रही है । पांच जून को प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार- झारखंड के धनबाद और हज़ारीबाग़, पश्चिम बंगाल में छापेमारी की थी। इन दोनों कंपनियां चलाने वालों ने बालू का अवैध खनन कर 250 करोड़ के राजस्व का नुकसान पहुंचाया है । छापेमारी के बाद 60 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया था। डेढ़ करोड़ नकदी समेत 11 करोड़ की प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गए थे । सूत्रों के अनुसार धंधे में रुपये इन लोगों का लगता था और कारोबार कोई और करता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *