धनबाद । बिहार के बालू खनन में हुई गड़बड़ी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार की सुबह छापेमारी शुरू कर दी है। अलग-अलग टीमों ने बालू खनन से जुड़ी ब्रॉडसन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड व मोर मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड जांच के दायरे में है। इसी के तहत गुरुवार की सुबह ईडी की टीम एक साथ धनबाद पहुंची। जहां मोर मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साझेदार सुरेंद्र जिंदल और मिथलेश के आवास तथा कार्यालय पर छापेमारी शुरू कर दी है। मालूम हो कि पूर्व में भी ईडी की टीम ने बालू खनन से जुड़े मामलों में ब्राडसन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड तथा मोर मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर तथा साझेदारों आवास पर छापेमारी की थी । बालू खनन घोटाले मामले में धनबाद के आरोपी कारोबारी पहले ही जेल जा चुके हैं ।
