धनबाद । गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया बैंक मोड़, शनिवार की देर शाम अपराधियों ने कार सेंटर नामक प्रतिष्ठान के संचालक दीपक अग्रवाल को नजदीक से गोली मार दी । जिसके बाद बैंक मोड़ क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायल को आनन – फानन में इलाज के लिए जोड़ा फाटक रोड स्थित एक निजी क्लीनिक ले गए जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि घायल संचालक को अशर्फी अस्पताल ले जाया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद जिला पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए है। वही गोली किसने चलाई और क्यों चलाई? इस संबंध में पुलिस कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रही है।
