झरिया । कार्यक्रम की शुरुआत मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल सचिव दीपक अग्रवाल अरुण बंसल मोहित अग्रवाल एमएसएमई के सूचित कुमार जिला उद्योग के उदित चौधरी ने दीप प्रज्वललित कर किया। जिसमे ssi और msme विभाग के अधिकारी द्वारा भारत सरकार की योजना मेक इन इण्डिया का पूर्ण विवरण दिया गया जिसके तहत नये वापयार, उद्योग की स्थपाना करने के साथ साथ आपके वर्तमान वापयार, उद्योग सरकार और बैंक की मदद से बड़ा करने की जानकरी दी गयी जिसमे समाज बंधु ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
यह कार्यक्रम अग्रवाल धर्मशाला मै आयोजित किया गया था इसके साथ ही साथ कनेरा बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया के अधिकारी लोग मौजूद थे। झरिया शहर जो एक समय फिर से समस्या से झूश रहा है जिसमे मारवाड़ी सम्मेलन ने पुनः उद्योग लगाने के लिए पुनः एक शुरवात की है जो की झरिया मै पहली बार किया गया। यह एक सहृहानियाँ पहल है जो झरिया को एक नयी संजीवनी देने का कार्य करेगा। मौके पर अजय अग्रवाल, सरवन अग्रवाल, राकेश हेलीवाल, अनिल अग्रवाल, महेश जालुका, नरेश अग्रवाल, दिनेश शर्मा, विनोद अग्रवाल, अमित अग्रवाल, राजेश अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे
