कतरास । बीसीसीएल 4 क्षेत्र के सीआईएसएफ के क्युआरटी टीम ने संयुक्त रूप से सिजुआ रेलवे साइडिंग एवं कोढ़ीया पट्टी के बगल में छापेमारी कर करीब 220 टन कोयला जप्त किया। छापामारी के संबंध में बताया गया कि गुप्त सुचना एवं आला अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर छापेमारी किया गया। समाचार लिखे जाने तक छापामारी में जप्त कोयला बीसीसीएल प्रबंधन को सौंपने कि तयारी चल रही थी।छापेमारी से अवैध कारोबारियो में हड़कप मची हुई है।
