झरिया । मोबाइल एसेसरीज एसोसिएशन के द्वारा झरिया में बीती रात्रि शिव मंदिर रोड में मां भगवती जागरण का भव्य आयोजन हुआ । जहां मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह व विशिष्ठ अतिथि किन्नर समाज की श्वेता किन्नर समिल्लित हुई । जहां जोड़ाफाटक शक्ति मंदिर से आए हुए भजन कीर्तन मंडली द्वारा गणेश वंदना एवं हनुमान वंदना से शुरू हुई वही भक्तों द्वारा चार नंबर मंगला चंडी मंदिर से ज्योत लाई गई इस दौरान वहा भजन कीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन प्रस्तुत किया गया वही उपस्थित श्रद्धालु ने मां के जयकारे लगाकर भजन का आनंद लिया । भगवती जागरण के आयोजन में पुनीत चौधरी, विशाल सिंह, विकाश वर्मा, सन्नी गुप्ता, पप्पु गुप्ता , गुलशन गुप्ता, मंटू साव, राहुल केशरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
