कतरास । 25 सितंबर की वो काली रात जब बीसीसीएल एरिया 04 का गजलीटाँड़ खदान जलमग्न हो गया था, जिसमे 64 कोयला मजदूर काल के गाल में समा गए थे।हादसे के 28 वर्ष बीत जाने के बाद भी अबतक शहीद मजदूरों के परिजनों को इंसाफ मिला और न ही घोषणा के अनुसार की सुविधाएं मुहैया हुई, 28 वीं पुण्यतिथि पर गलतीटाँड़ मैदान स्थित शहीद स्तम्भ पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसमे बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, बाघमारा विधायक ढुलु महतो,टुंडी विधायक मथुरा महतो सहित कई मजदूर नेतागण उपस्थित होकर शहीद मजदूरों को याद करते हुए शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।वहीँ शहीद मजदूरों के परिजनों ने विधिवत पूजा अर्चना कर उनकी आत्मा की शांति को लेकर कामना की। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहीद मजदूरों के परिजनों में बीसीसीएल प्रबंधनों के प्रति आक्रोश प्रकट करते हुए हादसे को लेकर प्रबंधन को जिम्मेबार अधिकारियों पर कार्रवाई और मामले में इंसाफ की गुहार लगाते दिखे।
परिजनों का मानना है कि हादसे के वक्त परिजनों को विशेष सुविधाओं की घोषणा को गयी थी,पर अबतक सुविधाओं को बहाल करने के लिए प्रबंधन ने कोई ठोस पहल नही किया। बाघमारा विधायक ढुलु महतो और टुंडी विधायक मथुरा महतो ने भी यह कहा कि कोयला जगत के उत्थान को लेकर इन मजदूरों की शहादत तब साकार माना जाता जब उनके परिजनों को विशेष सुविधाओं को मुहैया कराया जाता।पर बीसीसीएल प्रबंधन की उदासीन रवैये के आगे अब व्यर्थ है।
शहीद मजदूरों के श्रमिकों ने प्रबंधन से फिर एक बार अपनी मांगों को पूरा करने की विनती की है, बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता ने आश्वासन दिया है कि शहीद मजदूरों के परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा नही होगी, अविलंब सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। सिमरन दत्ता(सीएमडी,बीसीसीएल)घटना दुखद है,भविष्य में कोई घटना न घटे इसके लिये प्रयास किया जाएगा,सुरक्षित उत्पादन किया जाय।
जलेश्वर महतो, विजय कुमार झा,ए के झा, हलधर महतो, आदित्य नाथ झा,के पी गुप्ता, अशोक प्रकाश लाल,शिव प्रसाद महतो, राजेन्द्र प्रसाद राजा, नागेंद्र वर्मा,छोटू सिंह, रामप्रीत यादव, सूरज महतो,सत्येन्द्र सिंह,हरेन्द्र सिंह,अनिल यादव,जयदेव पांडेय,हुलास यादव,श्रीकांत सिंह,सचिदन्नड सिंह,दिनेश उपाध्याय, अजय सिंह,मंटू सिंह,महेश पासवान, बिपिन राय,बाल्मीकि यादव, अमलेश सिंह,राघनन्दन झा,
प्रफुल मंडल,निवर्तमान पार्षद राजेन्द्र प्रसाद,श्रीभगवान सिंह, कामता चौहान ,राजकुमार महतो, अशलम मंसूरी सहित अन्य लोगो ने श्रधांजलि अर्पित किया।