धनबाद/कतरास । रविवार के सुबह तोपचांची थाना क्षेत्र के तोपचांची बाजार स्थित नेशनल हाईवे में गौवंश से लदा कंटेनर पकड़ा. कंटेनर (NL 01 AG 1641) में लदा लगभग 30 गौवंश को बिहार से नेशनल हाईवे के रास्ते से बंगाल भेजा जा रहा था. कंटेनर का किस्ती फेल होने के कारण रिकवरी एजेंट के द्वारा गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया लेकिन कंटेनर चालक गाड़ी को तेज गति में लेकर भागने लगा. रिकवरी एजेंट व ग्रामीणों को संदेह होने पर गाडी को रुकवाया जिसके बाद कंटेनर में सवार चालक व उपचालक भागने लगे. ग्रामीणों के मदद से चालक व उपचालक पकड़ाया. पुछताछ के बाद पता चला कि कंटेनर में गौवंश लदा है जिसे बिहार से बंगाल भेजा जा रहा था. किस्ती रिकवरी एजेंटों के द्वारा कंटेनर , चालक व उपचालक को तोपचांची थाना को सुपुर्द कर दिया. तोपचांची थाना पुलिस के द्वारा कंटेनर को चेक किया गया जिसमें भारी संख्या में गौवंश मिला. पुलिस कंटेनर में लदी सभी गौवंश को कतरास स्थित गंगा गौशाला भेज दिया है. पुलिस दो कंटेनर सवार दो युवक तनवीर खान और ताजीम खान नामक युवक को हिरासत में लिया है. कंटेनर में लदा दर्जनों गौवंश की मौत हो गई. तोपचांची थाना पुलिस जांच पड़ताल कर कागजी कार्यवाही में जुट गई है ।

कंटेनर बना गौवंश तस्करी का सैफ गाड़ी जानकार बताते हैं कि गौवंश तस्करी के लिए कंटेनर सैफ गाड़ी बन गया है प्रतिदिन कंटेनर के माध्यम से गौवंश की तस्करी किया जाता है जिससे लोगों को भनक तक नहीं लग पाती है. कंटेनर के चारों और से बंद होने के कारण गौवंश तस्करी करने वाले लोगों इसका इस्तेमाल करते हैं. गौवंश तस्करी में उपयोग होने वाले कंटेनर का उपरी हिस्सा को काट दिया जाता है ताकि अंदर रखे गौवंश जिन्दा रह सके. विहिप के तोपचांची महामंत्री बिरु शर्मा ने कहा कि लगातार गौ माता की हत्या की जा रही है. झारखंड सरकार गौवंश तस्करी को अनदेखा कर रही है. हम सरकार की मनमानी नहीं चलने देंगे जरुरत पड़ी तो कानून को हाथ में लेकर खुद गाड़ी की जांच करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *