बलियापुर । शहीद सुरजू मुर्मू मेमोरियल क्लब कुशबेरिया के तत्वधान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। जिसमें फाइनल मुकाबले में सत्यम इलेवन ने डुमुरिया फुटबॉल क्लब को टाईब्रेकर में हराकर खिताब पर कब्जा किया। विजेता, उप विजेता टीम को विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, उप प्रमुख आशा देवी एवं एसीसी के प्रदीप पांडे ने पुरस्कृत किया। विजेता टीम को 12 हजार रु और ट्राफी तथा उप विजेता टीम को 7000 रु एवं ट्राफी दिया गया।दोनों सेमी फाइनल के टीम को 2500– 2500 दिया गया।
मौके पर अंबुज मंडल, आजाद हांसदा, शिक्षक स्वपन कुमार महतो, धर्मेंद्र महतो, प्रदीप महतो, दशरथ किस्क आदि थे। खेल को सफल बनाने में राजेश हांसदा, सुनील कुमार टुडू, हेमलाल किस्कु, जितेन किस्कु, रोहित हांसदा, करन मुर्मू, अनिल टुडू, सरोज विद, मनोज मल्लिक, हेमलाल मुर्मू, राजू किस्क, दीपक सोरेन, आकाश मल्लिक, सुजीत मल्लिक, कर्मा टुडू, राजेंद्र किस्कु, राहुल हांसदा, अजय टुडू आदि का योगदान सराहनीय रहा।
