झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला लिवर्टी कोलयरी बीसीसीएल क्वार्टर मे सोमवार की रात गैस रिसाव के कारण घर में जोरदार ब्लास्ट हो गया । घटना में लगभग पचास वर्षीय बीसीसीएल कर्मी राजकुमार नोनिया व उसका पुत्र लगभग 20 वर्षीय रोशन कुमार बुरी तरह झुलस गया।आनन- फानन मे स्थानीय लोगों ने दोनो को अस्पताल भेजा।राजकुमार विक्ट्री कोलियरी मे कार्यरत है। बताया जाता है कि जैसे ही राजकुमार ने रसोईघर का दरवाजा खोला वैसे ही गैस रिसाव के कारण घर मे ब्लास्ट हो गया।
ब्लास्ट इतना जोरदार था कि घर का करकट का छपर उड़ गया और आवाज सुनकर मोहल्ले में अफरा- तफरी मच गई । काफी संख्या में लोग दौड़कर पीड़ित परिवार के घर के समीप पहुंच गए । घटना में राजकुमार बुरी तरह झुलस गया।पिता की चिखने की आवाज सूनकर उसका पुत्र रोशन कुमार उन्हें बचाने के लिए दौड़ा तो पिता को बचाने के दौरान वह भी आग की चपेट में आकर झुलस गया।लोगों ने राजकुमार को सेंट्रल अस्पताल व उसके पुत्र.रोशन को जोड़ाफाटक रोड स्थित एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया है।
