धनबाद । धनबाद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है । जहां बेवफाई से नाराज महिला ने एक खौफनाक कदम उठाया और अपने प्रेमी का लिंग काट डाला । जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वह सन्न रह गया । वही प्रेमी को गंभीर स्थिति में इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जब एक शादीशुदा प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को छोड़ दिया। उसके बाद प्रेमिका अपने शादीशुदा प्रेमी के लिंग को ब्लेड से काट डाला। इसके बाद शादीशुदा प्रेमी को इलाज के लिए SNMMCH में भर्ती कराया गया।

यह है घटना : गिरिडीह के ताराटांड़ निवासी घनश्याम राय (40 वर्ष) चार-पांच माह पूर्व शराब पीने के दौरान एक आदिवासी महिला से प्यार कर बैठा। जिसके बाद प्यार परवान चढ़ता गया। जिसकी जानकारी आदिवासी प्रेमिका के पति को हो गयी। प्रेमिका के पति ने प्रेमी को एक दिन उन दोनों को प्यार करते हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद समाज की उपस्थिति में पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के हवाले कर दिया। समाज की मंजूरी मिलने के बाद प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ उसके घर चली गयी। प्रेमी घनश्याम राय पहले से शादीशुदा था। उसकी दो बेटी थी। उन्हीं लोगों के साथ प्रेमिका घनश्याम राय प्रेमी के घर पर रहने लगी। लेकिन एक-दो माह प्रेमी के साथ रहने के बाद घनश्याम राय और आदिवासी महिला के बीच विवाद हो गया। जिसके उपरांत आदिवासी महिला अपने घनश्याम राय का घर छोड़कर धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र के दहुआटांड स्थिति अपनी मायके आकर रहने लगी। कुछ माह गुजरने के बाद आदिवासी महिला ने घनश्याम राय पर दवाब बनाकर उसे धनबाद स्थित अपने मायके बुलाया। जहां उसने अपना इंतकाम दिखाते हुए प्रेमी घनश्याम राय के लिंग को ब्लेड से काट डाला। घटना के बाद घनश्याम राय को गंभीर स्थिति में SNMMCH में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *