कतरास । छाताबाद 5 नंबर मलकेरा रोड स्थित कतरास दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड व सहकार भारती धनबाद जिला के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बृक्षारोपण समारोह में सहकार भारती के राज्य प्रभारी अमरेंद्र पाठक,प्रांतीय संगठन प्रमुख भारत भूषण प्रसाद,दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के प्रांतीय संयोजक नयन कुमार कमल,सहकार भारती के जिलाध्यक्ष सरोज कुमार महतो, कतरास के अध्यक्ष सुश्री बिपुल दिव्या,सचिव अनुराग राय, सहकार भारती के जिलामंत्री विकास पांडेय व कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार साव,सहकार भारती के केंद्रीय उपाध्यक्ष केशव हडोरिया ने पौधरोपण के बाद बृक्षारोपण के बाद अतिथियों ने कहा कि दुग्ध उत्पादन हेतु सहकारी समिति बनाकर दुग्ध उत्पादन व दुग्ध से बनी बस्तु की उत्पादन व वितरण की व्यवस्था कर किसान की आमदनी बढ़ाने व बृक्षारोपण करके पर्यावरण को शुद्ध बनाने पर सहकार भारती की भूमिका हो सकती है,जिसपर विस्तृत चर्चा की गयी।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि तपन कुमार त्रिगुणायत, बिनोद राय, प्रमोद राय, मनोरंजन तिवारी,प्रिंस कुमार तिवारी,अनूप राय,महाराज राय ,राज राय आदि लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *