निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । मंगलवार को भाजपा ने जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी का पुतला दहन किया गया। इरफान अंसारी पुतला दहन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए। जामताड़ा भाजपा जिला इकाई का आरोप है कि विधायक इरफान अंसारी ने अपने कार्यकाल में हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ के साथ गौ तस्करी, गौ हत्या ,आदिवासी शोषण जैसे दुष्कार्यो को बढ़ावा दे रहा। पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान भाजपाइयों के द्वारा विधायक इरफान अंसारी के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि जामताड़ा के विधायक पप्पू डॉक्टर इरफान अंसारी लगातार हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ और हिंदू विरोधी गतिविधि कर रहे हैं।
पिछले दिनों विधायक इरफान अंसारी मिहिजाम स्थित काली मंदिर में सुनियोजित प्लान के तहत घुसकर तिलक और टीका लगवाने का काम किया और सार्वजनिक रूप से हिंदू आस्था के तिलक व टिके को मिटाने का काम किया। इन सब बातों के विरोध में जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह के नेतृत्व में सुभाष चौक में विधायक इरफान अंसारी का पुतला दहन किया गया। यह विधायक लगातार हिंदू विरोधी गतिविधि में संलिप्त रहते हैं। हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं और हिंदू धर्म को मजाक के समान समझते हैं। विधायक की पोशाक को भी देखेंगे तो यह एक सुनियोजित प्लान के तहत हरे रंग का वस्त्र धारण करते हैं। हिंदू समाज के साथ हिंदू मतदाता को भी चुनौती देने का कार्य कर रहे हैं विधायक का कहना है कि हमें जीतने के लिए किसी भी हिंदू के वोट की आवश्यकता नहीं है।
हमारे कौम का इतना वोट है कि हम उसी वोट से जीत जाएंगे। इस पुतला दहन कार्यक्रम के माध्यम से मैं तमाम हिंदू समाज एवं हिंदू संगठन के लोगों से अपील करना चाहूंगा कि हज कमेटी के चेयरमैन जो भूलवश विधायक बन गए हैं आने वाले चुनाव में इसका पूर्ण रूप से विरोध कर इरफान अंसारी का जमानत जप्त करना होगा और इसे बिना टिकट जामताड़ा ईएमयू से मधुपुर भेजना होगा। विधायक के कार्यकाल में साथ हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ बड़ा है लव जिहाद जैसी घटना हुई है और गौ तस्करी, गौ हत्या और आदिवासी भाई बहनों के साथ शोषण और अत्याचार बड़ा हैं। लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत एक जनप्रतिनिधि चुने जाने के नाते यह सर्वधर्म व सर्व समाज रक्षा का कार्य नहीं कर रहे हैं बल्कि यह हिंदू धर्म और संस्कृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
आदिवासी संस्कृति के साथ भी कुठाराघात करने का कार्य किया है और साथ ही आदिवासी भाई बहनों को बरगलाने का काम किया है। आदिवासी बहनों को साड़ी वितरण के नाम पर मुर्दा घरों से चलाई गई साड़ियों को भी बांटने जैसा जघन्य अपराध किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने कहा कि सबसे बड़ा नौटंकी विधायक इरफान अंसारी ने हिंदू आस्था के साथ लगातार खिलवाड़ करने का काम किया है और जो कहता है कि मुझे हिंदुओं का वोट नहीं चाहिए ।मैं साफ शब्दों में विधायक को कहना चाहता हूं कि अपने आचरण में सुधार लाएं नहीं तो एक ही दवाई लात जूता और विदाई।
मौके पर मुख्य रूप से मिहिजाम जिला अध्यक्ष कमल गुप्ता, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अनूप पांडे, दुबराज मंडल, सुमित शरण सुनील हांसदा ,मनीष दुबे, मोहन शर्मा सुकुमार सर्किल पिंटू गुप्ता सतीश सिंह रंजीत राणा ,चंदन रावत, अशोक मंडल ,मुकेश यादव, राजेश यादव गउर बावरी, अरिजीत मिश्रा ,प्रदीप राउत, संजय साव सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
